शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का वेतन देने का निर्देश : पहले चरण में 58826 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया-
लखनऊ(ब्यूरो)। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है उनको सहायक अध्यापक का वेतन देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया गया है। कई जिलों में प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वेतन देने भी दिया जा चुका है। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि कुछ जिलों में वेतन दिया जाने लगा है, लेकिन कुछ जिलों में प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद भी वेतन अभी तक नहीं दिया गया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments