logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दो परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई : विद्यालयों का चयन कर 27 नवम्बर को बेसिक शिक्षा सचिव को रिपोर्ट भेजी जायेगी-

दो परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई : विद्यालयों का चयन कर 27 नवम्बर को बेसिक शिक्षा सचिव को रिपोर्ट भेजी जायेगी-

महराजगंज। परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी अब अंग्र्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए दो विद्यालयों का चयन किया जाएगा। अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है।

लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की जाए। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी। अगले सत्र से दो विद्यालयों का चयन किया जाएगा। इसमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी। इन विद्यालयों पर अलग से अंग्रेजी माध्यम के लिए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। विद्यालयों का चयन करके 27 नवंबर 2014 तक बेसिक शिक्षा सचिव इलाहाबाद को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बीएसए रमाकांत ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के लिए विद्यालयों का चयन किया जा रहा है। शीघ्र चयन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments