बीटीसी चयन 2012-2013 में लिया दाखिला : जालसाजों ने बना डाला फर्जी बोर्ड : देहलीबोर्ड’ से अंक पत्र और प्रमाणपत्र किए गए जारी -
१-डायट प्राचार्य की जांच में सामने आई सच्चाई
२-22 प्रशिक्षुओं ने फर्जी मार्कशीट से बीटीसी में
३-देहलीबोर्ड’ से अंक पत्र और प्रमाणपत्र किए गए जारी
मंझनपुर (कौशाम्बी) (ब्यूरो)। जालसाजों ने फर्जी बोर्ड बनाकर 22 अभ्यर्थियों का बीटीसी में दाखिला करा दिया। इसका भेद खुला सत्यापन में। डायट प्राचार्य ने जल्द ही चयन समिति के सामने पत्रावली रखने और संबंधित प्रशिक्षुओं का चयन निरस्त कराने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।
डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जालसाजों ने देलही बोर्ड के नाम से बोर्ड बनाकर अभ्यर्थियों को दे दिए मनमाने अंक। ऐसे ही 22 अभ्यर्थियों नेे इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाणपत्र के जरिये बीटीसी चयन 2012-13 में दाखिला ले लिया। इन कागजातों का सत्यापन कराया गया तो पता चला कि दिल्ली में इस नाम का कोई बोर्ड ही अस्तित्व में नहीं। फर्जीवाड़े की फाइल तैयार कर ली गई है। जल्द ही चयन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी राजमणि यादव के समक्ष मामले को रखा जाएगा। वहीं डीएम राजमणि यादव का कहना है कि प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच भी कराई जाएगी। यदि शैक्षिक कागजात फर्जी हैं तो प्रशिक्षुओं का चयन निरस्त करने के साथ ही उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इसमें लिप्त अफसरों और कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा। चयन में अनियमितता मिलने पर उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।
•डायट प्राचार्य की जांच में सामने आई सच्चाई
•22 प्रशिक्षुओं ने फर्जी मार्कशीट से बीटीसी में लिया है प्रवेश
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments