बीटीसी-2011 के 15 हजार पदों पर शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है भर्ती प्रक्रिया : परिषद अभ्यर्थियें से लेगा आनलाइन आवेदन-
१-बलरामपुर, सीतापुर, जौनपुर में बीटीसी की सबसे ज्यादा 5-5 सौ सीटें
२-बीटीसी करने वाले जिले से नौकरी का आवेदन करने पर मिलेगी प्राथमिकता
इलाहाबाद (एसएनबी)। बीटीसी-2011 के 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया तीन-चार दिनों में शुरू होने जा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि तीन ऐसे जिले है जहां पर बीटीसी-2011 की भर्ती के लिए 500-500 सीटें है। यह जिले बलरामपुर, सीतापुर और जौनपुर हैं जबकि पांच जिले ऐसे हैं जहां पर भर्ती के लिए नाममात्र की सीटें हैं अर्थात 10-10 सीटें हैं इन जिलों में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ और कानपुर नगर है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि जिन जिलों में जितनी सीटों पर भर्ती होनी है। वह पहले से ही तय हैं। ऐसे में किसी भी जिले में सीटे नहीं बढ़नी हैं। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में शासन ही सीटें बढ़ा सकता है। इसी प्रकार से हापुड-महराजगंज-जालौन और शामली जिले में 50-50 सीटें हैं।
बागपत-कांशीरामनगर-कौशाम्बी-झांसीचित्रकूट धाम-महोबा-हमीरपुर-अम्बेडकरनगर-श्रावस्ती-रामपुर- जेपीनगर और कानपुर देहात में 100-100 सीटें हैं। एटा-हाथरस- वाराणसी-संत रविदास नगर-ललितपुर-बाराबंकी-गोण्डा-संभल- औरैया-सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में 150-150 सीटें है। फिरोजाबाद-आगरा-अलीगढ़-मथुरा-प्रतापगढ़-मिर्जापुर- लखीमपुरखीरी-संत कबीर नगर-सिद्धार्थनगर-फैजाबाद-अमेठी- फरुखाबाद और कन्नौज में 200-200 सीटें है।
बुलन्दशहर - पीलीभीत - बहराइच और इटावा में 250-250 सीटें है। मैनपुरी- बरेली-गाजीपुर-हरदोई-रायबरेली-देवरिया-कुशीनगर,सुल्तानपुर- मुरादाबाद-बिजनौर-आजमगढ़ और मऊ जिले में 300-300 सीटें है। बदायू-गोरखपुर और बलिया में 400-400 सीटे है।
बीटीसी करने वाले जिले से नौकरी का आवेदन करने पर मिलेगी प्राथमिकता -
सचिव इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि बीटीसी-2011 की भर्ती के दौरान जिस अभ्यर्थी ने जिस भी जिले से बीटीसी की परीक्षा पास किया है।
अगर वह उस जिले से नौकरी के लिए आवेदन करता है तो उसको नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गैर जिले से नौकरी मांगने पर उसको वहां की सीटे भरने के बाद अगर सीट बचेगी तो विचार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी पूरी कोशिश यह करें कि वह जिस जिले से बीटीसी किया है उसी जिले से नौकरी के लिए फार्म डाले जिससे कि उनको नौकरी मिलने में परेशानी न हो। वह दूसरे विकल्प के रूप में आसपास के जिलों में आवेदन कर सकते है। इलाहाबाद डायट में हैं 450 सीटें, पांच जिलों में नाममात्र की 10-10 सीटें बीटीसी-2011 के 15 हजार पदों पर तीन-चार दिनों में ऑनलाइन भर्ती शुरू होने जा रही है।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
0 Comments