logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एनटीटी की 200 सीटों के लिए काउंसलिंग 24 से 27 नवम्बर तक-

एनटीटी की 200 सीटों के लिए काउंसलिंग 24 से 27 नवम्बर तक-

इलाहाबाद। दो वर्षीय नर्सरी टीर्चस ट्रेनिंग (एनटीटी) की काउंसलिंग के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सोमवार को कट आफ मेरिट जारी कर दिया है। जो सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट http://www.examregulatoryauthorityup.in/ पर उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज, इलाहाबाद के सभागार में 24 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में समय से पहुंचना है। जो लोग विलंब करेंगे या समय से उपस्थित नहीं होगे उनकी काउंसलिंग नहीं होगी।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की कट आफ 199.13 इनकी काउंसलिंग 24 और 25 नवंबर को, अन्य पिछड़ा वर्ग की मेरिट 195.21 इनकी काउंसलिंग 26 नंवबर को, अनुसूचित जाति की कट आफ मेरिट 182.96 की काउंसलिंग 27 नवंबर को, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की मेरिट 176.05 की काउंसलिंग 27 नवंबर को, विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों की मेरिट 185.49, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित की कट आफ मेरिट 142.51 और भूतपूर्व सैनिक स्वंय की कट आफ मेरिट 149.94 की काउंसलिंग 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी |

    खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

0 Comments