मदरसों को अनुदान पर लेने का बदलेगा मानक : सीएम लेंगे संशोधनों पर अंतिम निर्णय-
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मदरसों को अनुदान पर लेने के लिए मानक बदलने के प्रारूप संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट ने मानक में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अधिकृत किया है। वे तय करेंगे कि मानक में क्या बदलाव किया जाए। इसके बाद मानक पर खरे उतरने वाले मदरसों को अनुदान पर लिया जाएगा।
अल्पसंख्यक विभाग की जानकारी के मुताबिक वर्ष 1998 तक आलिया स्तर के 246 मदरसे अनुदान की प्रतीक्षा सूची में थे। वर्ष 2010 में 100 मदरसों को अनुदान सूची पर लिया गया। मानक संशोधन के बाद 146 मदरसों को अनुदान सूची पर लिया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 75 मदरसों को अनुदानित किया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments