प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की 4 तक मांगी गई सूचना : सीतापुर में रिक्त पद से अधिक की हुई काउंसलिंग-
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग से भरे गए पदों के बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने डायटों से 4 अक्तूबर तक सूचना मांगी है। इसमें डायट प्राचार्यों से पूछा गया है कि अभी तक कुल कितने पद भर चुके हैं और कितने खाली हैं। इसके बाद ही तीसरे चरण की काउंसलिंग पर फैसला किया जाएगा। उधर, जानकारों की मानें तो सीतापुर में रिक्त पदों से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर ली गई है।
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग खत्म हो गई है। लिहाजा एससीईआरटी दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली पदों के लिए जल्द से जल्द तीसरे चरण की काउंसलिंग करवाना चाहता है। इसके लिए जिलेवार ब्यौरा डायट प्राचार्यों से 4 अक्तूबर तक मांगा गया है। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह कहते हैं कि डायट प्राचार्यों से ब्यौरा मिलने के बाद अगले चरण की काउंसलिंग पर निर्णय होगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments