महराजगंज के फरार बीएसए बने जालौन डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता : पिछले 11 महीने से निलम्बित चल रहे थे बीएसए सूर्यप्रकाश सिंह-
• खबर के साथ आदेश पत्र पोस्ट है जिसे पहले पोस्ट किया जा चुका था
लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित और फरार चल रहे महराजगंज के पूर्व बीएसए सूर्य प्रकाश सिंह को शासन ने जालौन में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनात किया है। सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर 2013 को महराजगंज के तीन बीइओ अनूप त्रिपाठी, राम बहादुर, अजय गुप्त व संविदा कर्मी दिनेश मिश्र को गोरखपुर के एक होटल में 5.15 लाख रुपये नगद और लैपटाप के साथ गोरखपुर की कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि इस मामले में बीएसए सूर्य प्रकाश सिंह व लिपिक यशवंत सिंह फरार हो गए। पकडे़ गए आरोपी बीइओ को निलंबित कर दिया गया व संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई। वर्तमान में चारों आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। बीएसए ने कैंट में दर्ज केस को 17 दिसंबर को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए राहत की गुहार लगाई थी लेकिन कोर्ट ने निलंबित बीएसए को 15 दिन में सरेंडर करने का निर्देश दिया था।
इधर कैंट पुलिस इनकी तलाश में जुटी रही, उधर निलंबित बीएसए की जांच उपशिक्षा निदेशक इलाहाबाद ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा की जा रही थी। फरारी के समय सूर्य प्रकाश सिंह ने दो मई 2014 को निलंबन रद कर बहाली का प्रत्यावेदन दिया जिस पर जांच पड़ताल के बाद शासन ने सिंह का निलंबन रद कर उन्हें जालौन में डायट प्रवक्ता के पद पर तैनाती दे दी। बीएसए सूर्य प्रकाश सिंह 11 महीने से निलंबित चल रहे थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments