logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पेंशनरों को मिलेगी 107 फीसद डीआर : त्यौहारों पर तोहफा-

पेंशनरों को मिलेगी 107 फीसद डीआर : त्यौहारों पर तोहफा-

जासं, इलाहाबाद : केंद्र सरकार ने केंद्रीय कार्यालयों के पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशनरों को दशहरा, बकरीद व दीपावली पर्व का तोहफा दिया है। सरकार ने एक जुलाई 2014 से पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) में सात फीसद की वृद्धि की है। इस तरह पेंशनरों का डीआर बढ़कर अब 107 प्रतिशत हो गया है। इस संबंध में पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

केंद्रीय कर्मचारियों का सात फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश केंद्र सरकार ने पहले ही जारी कर दिया था। मगर पेंशनरों के डीआर में वृद्धि का आदेश नहीं जारी हुआ था। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर ने 30 सितंबर को आदेश जारी कर दिया।

जिसमें डीआर सौ फीसद से बढ़ाकर 107 फीसद कर दिया गया है। यानी जुलाई 2014 से डीआर में सात फीसद की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोत्तरी का लाभ सिविल पेंशनर, फेमिली, रक्षा, रेलवे सहित आल इंडिया सर्विस पेंशनर को मिलेगा। खास यह कि डीआर नकद मिलेगा। आदेश में एकाउंटेंट जनरल कार्यालय, प्राधिकृत पब्लिक सेक्टर के बैंकों से पेंशनरों का डीआर भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा गया है। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2014 से पेंशनरों को सौ फीसद डीआर मिल रहा था।

सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने सरकार से मांग की है कि डीआर को आय न माना जाए। यह महंगाई राहत है। इसलिए पांचवें वेतन आयोग के सुझाव के तहत डीआर को इनकम टैक्स से मुक्त रखा जाए।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments