गणित-विज्ञान शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग आज से
लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग बृहस्पतिवार और शुक्रवार को होगी। पहले दिन विज्ञान व दूसरे दिन गणित शिक्षक पद की काउंसलिंग की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर डायटों पर पहुंचना होगा। जानकारों के मुताबिक करीब 10,800 शिक्षकों के पद खाली हैं। इसके लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट, बैंक में जमा ई-चालान की रसीद, सभी शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र, जाति, निवास, विशेष आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, दो टिकट लगे लिफाफे तथा 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र साथ लेकर जाना है |
महत्वपूर्ण......आज से होगी चौथी काउंसिलिंग-
जासं, इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की चौथी काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू हो रही है। गणित-विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग सुबह दस बजे जिला परियोजना और सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर होगी। दो दिवसीय काउंसिलिंग के पहले दिन विकलांग एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को मौका मिलेगा, जबकि शुक्रवार को सामान्य, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा सकेंगे।
इलाहाबाद में सहायक अध्यापकों के 231 पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए एक पद के सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार का कहना है हर अभ्यर्थी अपने शैक्षिक, जाति आदि प्रमाणपत्रों के साथ आए, उसकी जांच करने के बाद काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
----------
यह है मेरिट
18 सितंबर की काउंसिलिंग की कटऑफ मेरिट मे दृष्टि बाधित विकलांग विज्ञान में 60.04, गणित में 58.54 प्रतिशत, श्रवण बाधित विकलांग विज्ञान में 60.69 व गणित में 57.12 प्रतिशत, चलन क्रिया विकलांग में 67.50 व गणित में 64.89 प्रतिशत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित विज्ञान में 43.41 व गणित में 51.87 प्रतिशत है। वहीं 19 सितंबर की काउंसिलिंग की कटऑफ मेरिट में सामान्य जाति विज्ञान में 69.67, गणित में 66.69 प्रतिशत, अनुसूचित जाति विज्ञान में 62.09, गणित में 57.54 प्रतिशत, अन्य पिछड़ी जाति विज्ञान 68.23, गणित में 65.13 प्रतिशत तय किया गया है।
खबर साभार : दैनिक जागरण व अमरउजाला
0 Comments