logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

खटारा गाड़ियों से मुक्ति पाएंगे शिक्षाधिकारी : पुरानी गाड़ियां बेचकर ली जाएंगी नई गाड़ियां-

खटारा गाड़ियों से मुक्ति पाएंगे शिक्षाधिकारी : पुरानी गाड़ियां बेचकर ली जाएंगी नई गाड़ियां

लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को खटारा गाड़ियों से मुक्ति मिलने वाली है। अधिकारी अब नई गाड़ियों से चलेंगे। इसके पहले उन्हें पुरानी गाड़ियों को नीलाम करना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दे दिया है। कहा जल्द पुरानी गाड़ियों की मानक के अनुसार नीलामी कर उससे होने वाली आय की जानकारी निदेशालय को दी जाए, ताकि नई गाड़ियों के लिए राशि स्वीकृत हो सके।

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों ने निदेशालय स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठक में इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जानकारी दी थी कि गाड़ियां खराब होने की वजह से काम प्रभावित होता है। इसलिए निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजकर नई गाड़ियां खरीदने की अनुमति मांगी थी। शासन से अनुमति मिलने के आधार पर ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया है |

Post a Comment

0 Comments