विज्ञान गणित शिक्षकों की भर्ती : चौथी काउंसलिंग में नहीं पहुंचा कोई अभ्यर्थी
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए चौथी काउंसलिंग शुरु हो गई। काउंसलिंग के पहले दिन विज्ञान एवं गणित शिक्षक के लिए कोई भी अभ्यर्थी दावेदारी करने नहीं पहुंचा। पहले दिन विज्ञान में 156 एवं गणित में 134 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग के पहले दिन दृष्टि बाधित विकलांग, श्रवण बाधित, चलन क्रिया विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को बुलाया गया था। विशेष आरक्षण श्रेणी में भूतपूर्व सैनिक के कोटे में गणित और विज्ञान में कोई आवेदक नहीं मिले।
मुक्त विवि से बीएड वालों को बाहर किया
प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए शुरु हुई चौथी काउंसलिंग में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि से दो वर्षीय बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल नहीं करने की शिकायत सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के पास तक पहुंची है। अभ्यर्थियों ने इस बारे में सचिव को ज्ञापन देकर कहा कि एनसीटीई के आदेश के बाद भी उन्हें काउंसलिंग से रोका जा रहा है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments