logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी आधे पद खाली : विज्ञान गणित शिक्षक भर्ती-

चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी आधे पद खाली : विज्ञान गणित शिक्षक भर्ती-

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षक अपेक्षित संख्या में नहीं मिल रहे हैं। हालत यह है कि चार चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है लेकिन इलाहाबाद में अब भी आधे पद खाली हैं। काउंसिलिंग के दूसरे दिन शुक्रवार को महज 110 अभ्यर्थी पहुंचे। ऐसे में तय है कि काउंसिलिंग के अभी और चरण होंगे।
प्रदेश सरकार जूनियर स्कूलों में 29334 विज्ञान-गणित के शिक्षकों की भर्ती कर रही है। इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें हैं। नियमित अंतराल पर काउंसिलिंग कराई जा रही है, फिर भी सीटें नहीं भर रही है। वजह यह बताई जा रही है कि विभाग ने आनलाइन आवेदन मंगाए थे पर काउंसिलिंग आफ लाइन करा रहा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने दूसरे जिलों में काउंसिलिंग करा ली है, उनका नाम अन्य जिलों से हटा नहीं है। ऐसे में बार-बार उन्हें ही बुलाया जा रहा है। इससे काउंसिलिंग के चरण बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। बेसिक शिक्षाधिकारी राजकुमार ने बताया कि चार चरणों के बाद भी गणित में 160 एवं विज्ञान शिक्षक के 165 पद खाली हैं। इसके लिए अब अगले चरण में फिर काउंसिलिंग करानी होगी।

Post a Comment

0 Comments