logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दूसरे के स्थान पर पढ़ाते मिले शिक्षक : एडी बेसिक ने औचक निरीक्षण में कई स्कूल में पाई गड़बड़ी-

दूसरे के स्थान पर पढ़ाते मिले शिक्षक : एडी बेसिक ने औचक निरीक्षण में कई स्कूल में पाई गड़बड़ी-

इलाहाबाद (ब्यूरो)। कोरांव के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयाें के औचक निरीक्षण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दो स्कूलों में फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं तो कई में शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित हैं। सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक ने इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।

मंडलायुक्त को कोरांव के कई विद्यालयों में शिक्षकों के स्तर पर लापरवाही बरतने की शिकायत मिली थी। जांच में यह सही भी पाया गया।

उप बेसिक शिक्षा अधिकारी सुशील सिंह के साथ पहुंचे मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार तिवारी ने चैलारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में लीमा देवी नामक फर्जी शिक्षक को पकड़ा। वह जयदेवी मणि के स्थान पर पढ़ा रहीं थीं। अफसरों को देखकर लीमा भागने लगीं, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गय। लउमा कोन उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय मेें प्रभारी प्रधानाध्यापक साधना सिंह अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और शिक्षकों ने एडी बेसिक को लिखकर दिया है कि साधना सिंह सिर्फ मंगलवार और शुक्रवार को आती हैं। एडी बेसिक रमेश तिवारी ने बताया कि लोगों के अनुसार वह महीने में दो-तीन ही स्कूल जाती हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयारी की जा रही है। जल्द ही सभी संबंधित अफसरों को भेजी जाएगी।
           खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments