दो वर्षीय बीटीसी के लिए प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू
इलाहाबाद। दो वर्षीय बीटीसी कोर्स के प्रशिक्षण के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। अक्टूबर के अन्तिम हफ्ते से अभ्यर्थियों से आनलाइन प्रशिक्षण के लिए आवेदन लिये जाने की तैयारियां हो रही है। प्रदेश में अब कुल 700 निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेज है। इसमें सौ अल्पसंख्यक निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेज है। इन सभी कालेजों में मिलाकर करीब 35 हजार सीटें है जबकि प्रदेश के एक- एक डायट में बीटीसी प्रशिक्षण की 200-200 सीटें है।
शासन ने इस बार से बीटीसी की फीस एक कर दिया है। अभ्यर्थियों को दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिए 41 हजार रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। डायट में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए शुल्क चार हजार रुपये है। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव का कहना है कि बीटीसी-2014 में दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिए तैयारियां चल रही है। आवेदन लिये जाने की तिथियां शीघ्र घोषित होगी।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
0 Comments