logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अरबों रुपये खर्च के बाद भी परिषदीय स्कूलों का बुरा हाल : कहीं खेल मैदान नहीं तो कहीं नहीं बने रैंप -

अरबों रुपये खर्च के बाद भी परिषदीय स्कूलों का बुरा हाल : कहीं खेल मैदान नहीं तो कहीं नहीं बने रैंप

लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान पर भले ही अरबों रुपये खर्च किए जा हों पर स्थिति आज भी अच्छी नहीं है। कहीं बच्चों के लिए खेल का मैदान नहीं है, तो कहीं निशक्तों के लिए रैंप नहीं है। स्कूल बना दिए गए तो बाउंड्रीवाल नहीं बनाई गई। यह तथ्य सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से हाल ही में कराए गए सर्वे में सामने आए। रिपोर्ट को देखते हुए परियोजना निदेशालय ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में बचे काम जल्द पूरे कराए जाएं जिससे बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही परिषदीय स्कूलों में बच्चों को सभी व्यवस्थाएं देना अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा के लिए सरकार हर साल अरबों रुपये खर्च करती है। इसके बाद भी परिषदीय स्कूलों में आज तक बेहतर इंतजाम नहीं हो पाए हैं। स्कूल तो बना दिए गए हैं लेकिन बाउंड्रीवाल बनी है और न ही खेल मैदान की व्यवस्था की गई है।

कई स्कूलों में शौचालय तक नहीं बनाए गए न ही पेयजल के समुचित इंतजाम किए गए। यह स्थिति तब है जब दो साल से कोई नया स्कूल सरकार ने स्वीकृत नहीं किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद सर्व शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय इसके लिए गंभीर है। अब वह लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

परियोजना निदेशालय की ओर से कराए सर्वे में सामने आई हकीकत
लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
अव्यवस्था एक नजर-

शौचालय विहीन स्कूल3318
बाउंड्रीवाल विहीन स्कूल 56810
3,610 स्कूलों में हैंडपंप नहीं
53,725 स्कूलों में खेल मैदान नहीं
26,186 स्कूलों में रैंप नहीं

सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने स्कूलों में जहां भी कमी है उसे जल्द ही ठीक करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दे दिया गया है। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- कुमुदलता श्रीवास्तव, निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना
          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments