logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूली बच्चों की यूनिफार्म का रंग बदलने की तैयारी : खाकी वर्दी को पसंद नहीं कर रहे स्कूली बच्चे: बेसिक शिक्षा मंत्री-

स्कूली बच्चों की यूनिफार्म का रंग बदलने की तैयारी :  खाकी वर्दी को पसंद नहीं कर रहे स्कूली बच्चे: बेसिक शिक्षा मंत्री

झांसी। प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने वाली यूनिफार्म के रंग को बदलने के मूड में है। दरअसल, खाकी वर्दी को बच्चे पसंद नहीं कर रहे हैं। वहीं, शिक्षकों के तैनाती स्थल से अन्यत्र संबद्धीकरण के खेल पर भी सख्ती से लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है।

बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने ‘अमर उजाला’ को फोन पर बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों की कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की यूनिफार्म का रंग बदलने की तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री से सहमति मिलते ही इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाकी वर्दी को बच्चे पसंद नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में मिली फीडबैक के मद्देनजर रंग बदलने की दिशा में कदम उठाया गया है। उन्होंने माना कि उत्तर प्रदेश में मूल तैनाती स्थल से इतर शिक्षकों के संबद्धीकरण का खेल चल रहा है। शासन ने इस पर सख्ती से रोक लगाने का फैसला किया है। ऐसे मामलों में अब तक प्रदेश के तीन बीएसए निलंबित किए जा चुके हैं।

    खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments