logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब यूपी में सभी क्लर्को की एक नियमावली : लिपिक संवर्ग का एक समान ढांचा-

अब यूपी में सभी क्लर्को की एक नियमावली : लिपिक संवर्ग का एक समान ढांचा-

लखनऊ : सभी सरकारी विभागों में लिपिक संवर्ग की एक नियमावली को अधिसूचित करने का फैसला किया गया है, जिससे सभी विभागों में लिपिक संवर्ग का एक समान ढांचा लागू हो जाएगा। इससे सभी विभागों में लिपिक के पद पर समान अर्हता और वेतनमान लागू हो सकेंगे। अभी अलग-अलग विभागों के लिपिकों की भिन्न नियमावलियां हैं। प्रशासनिक कार्यो मे सुविधा के लिहाज से लिपिक संवर्ग की एक नियमावली बनाने का निर्णय किया गया है। यह नियमावली सचिवालय से समकक्षता प्राप्त विभागों में नहीं लागू होगी।

वाणिज्य कर प्रोन्नति कोटा 50 फीसद कैबिनेट ने वाणिज्य कर विभाग के तृतीय श्रेणीय कर्मचारियों (लिपिकों) के प्रोन्नति कोटे को 33 से बढ़ाकर 50 फीसद करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी है। वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर पदोन्नति में लिपिक संवर्ग का जो कोटा अब तक एक-तिहाई होता था, वह अब बढ़कर आधा हो जाएगा। लिपिक अब ज्यादा संख्या में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर पदोन्नत हो सकेंगे।

खबर साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments