बढ़ सकती है शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने शुरू करायी थी काउंसलिंग-
वृहस्पितवार , 11 सितम्बर 2014 08:10 PM
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग 22 से 26 सितंबर तक कराने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में होने वाली इस काउंसिलिंग में अधिक पद भरने का लक्ष्य बनाया गया है, हर जिले में उपलब्ध रिक्तियों के दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 29329 विज्ञान-गणित के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी भी शामिल होना चाहते हैं, जो मूल प्रमाणपत्र न होने के चलते पहली काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए। अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ कोर्ट में अर्जी दी है, जिसकी सुनवाई 18 सितंबर को होनी है। फैसला इनके पक्ष में रहा तो अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाएगी।
गौरतलब है कि काफी जद्दोजहद और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने पहली काउंसिलिंग 29 से 31 अगस्त तक प्रदेशभर में काउंसिलिंग कराई। लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसिलिंग के लिए जिलेवार जारी की गई कटऑफ मेरिट हाई रही। साथ ही मूल प्रमाणपत्र न होने के चलते गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने का मौका नहीं मिला। इसके चलते हर जिले में मात्र दस से 20 प्रतिशत सीटें ही भर पाईं।
इलाहाबाद में 1502 में मात्र 149 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इसी प्रकार वाराणसी में 85, कानपुर में 80, लखनऊ में 90, प्रतापगढ़ में 88, कौशांबी में 80, गोरखपुर में 82, बरेली में 70, गाजियाबाद में 88, मुरादाबाद में 75, फैजाबाद में 90, सुल्तानपुर में 80 प्रतिशत के लगभग सीटें अभी खाली हैं। इलाहाबाद के डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना है बिना मूल प्रमाणपत्र के काउंसिलिंग कराना संभव नहीं है। हमारे लिए जो शासनादेश होगा काउंसिलिंग उसी के अनुरूप कराई जाएगी।
खबर साभार : दैनिक जागरण
0 Comments