एक साथ सुनी जाएंगी शिक्षामित्रों की याचिकाएं : नौ अक्तूबर को सुनवाई
१-अवकाश कालीन बेंच में एकल न्यायपीठ के यहां मामला दाखिल किया गया था
२-समायोजन को चुनौती
३-हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को संबद्ध करने का आदेश दिया
इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा। इस प्रकरण को लेकर अब तक चार याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। याचिकाओं में शिक्षामित्रों के संगठनों ने भी पक्षकार बनाए जाने की अर्जी दी है, जिसे मंगलवार को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष यह प्रकरण आज रखा गया।
खंडपीठ ने सभी याचिकाओं को एक साथ सुनवाई के लिए नौ अक्तूबर को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। यह भी कहा है कि इस दौरान पक्षकार यदि कोई प्रपत्र या जवाब, प्रतिउत्तर आदि दाखिल करना चाहते हैं तो कर दें। अंशुमान श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई के समय यह मामला उठा। अदालत को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जवाब दाखिल किया जा चुका है। अवकाश कालीन बेंच में एकल न्यायपीठ के यहां मामला दाखिल किया गया था |
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments