वित्त विभाग ने जारी किया शासनादेश : महिला कर्मियों को तीसरे बच्चे के लिए छुट्टी नहीं
लखनऊ(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने महिला सरकारी सेवकों को तीसरे बच्चे की देखभाल के लिए अवकाश की सुविधा देने की मांग ठुकरा दी है। बाल्य देखभाल अवकाश दो सबसे बड़े बच्चों के लिए ही दिया जाएगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
मालूम हो कि कई कर्मचारी संगठन लंबे समय से महिला सरकारी सेवकों को तीसरे बच्चे के लिए भी बाल्य देखभाल अवकाश की मांग कर रहे थे। यह मांग 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए की जा रही थी। वित्त विभाग ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद इस मांग को निरस्त कर दिया। प्रमुख सचिव वित्त राहुल भटनागर ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। बाल्य अवकाश की स्वीकृति के लिए विभाग ने एक प्रारूप को भी मंजूरी दी है। इस प्रारूप पर अवकाश का पूरा ब्यौरा दर्ज कर रखा जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments