यूनीफार्म वितरण के लिए धनराशि जारी : सर्वशिक्षा अभियान -
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षिक सत्र के ढाई महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद अब सर्व शिक्षा अभियान ने बच्चों को दी जाने वाली यूनीफार्म के लिए जिलों को धनराशि जारी कर दी है। जिलों से यह धनराशि विद्यालयों में स्कूल प्रबंध कमेटी (एसएमसी) के खाते में जाएगी और बाद में प्रबंधन समिति से जरिये 15 अक्टूबर तक विद्यालयों को यूनीफार्म कर वितरण कराना होगा।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की संख्या के मुताबिक प्रति छात्र दो-दो यूनीफार्म दी जानी है। 200 रुपये प्रति यूनीफार्म के हिसाब से प्रति छात्र 400 रुपये विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में भेजे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि धनराशि जारी नहीं होने के कारण सर्व शिक्षा अभियान के विद्यालयों में यूनीफार्म वितरण नहीं हो सका है। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खाते में धनराशि भेज दी गई है और दो दिनों के भीतर सभी विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में धनराशि निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
0 Comments