बाल दिवस के मौके पर भी छात्रों से रूबरू हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-
१-बाल दिवस और गांधी जयंती पर कुछ खास करने की तैयारी में केंद्र सरकार
२-दो अक्तूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने की तैयारी
नई दिल्ली (ब्यूरो)। शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों के उत्साह को देखते हुए अब सरकार बाल दिवस यानी 14 नवंबर को पंडित चाचा नेहरू के जन्मदिन को भी जोर शोर से मनाने की योजना बना रही है। मोदी सरकार की इस कोशिश को कांग्रेस को बैकफुट पर खड़ा करने का प्रयास भी माना जा रहा है। हालांकि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर मंत्रालय की योजना का खुलासा करने से इनकार कर दिया। मगर माना जा रहा है कि सरकार की तैयारी है कि प्रधानमंत्री इस दिन स्कूलों बच्चों के समूहों से मुलाकात करें। इसके अलावा सरकार दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस संबंध में विभिन्न मंत्रालयों से सलाह मशविरा मांग रहा है। पीएमओ को मंत्रालयों ने सलाह दी है कि दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री देशभर में साफ सफाई अभियान में भागीदारी कर इस दिन को जोर शोर से मना सकते हैं।
स्मृति ईरानी ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर देशभर के लगभग नौ करोड़ से ज्यादा बच्चों ने टीवी, रेडियो और इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण को देखा और सुना। जनांदोलन बने स्वच्छ भारत अभियान : मोदी नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने इसे आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा है और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में लोगों की भागीदारी बढ़ेगी। एक उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभाग इस कार्यक्रम में सक्रिय तौर पर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से 23 अक्टूबर यानी दीवाली तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में पंचायत स्तर के सभी सरकारी दफ्तर हिस्सा लेंगे। स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन शरू होगा। उन्होंने कहा इस अभियान के प्रेरणास्त्रोत गांधी हैं और 2019 में उनकी 150वीं जयंती तक भारत को स्वच्छ बनाना उनका सपना है। पीएमओ के मुताबिक मोदी ने कहा है कि स्वच्छता अभियान आर्थिक गतिविधि बन सकता है और इससे जीडीपी में योगदान हो सकता है। इससे हेल्थकेयर लागत घटेगी और यह रोजगार का स्त्रोत बनेगा। स्वच्छता से भारत के प्रति पर्यटकों का आकर्षक और बढ़ेगा। भारत के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों में विश्वस्तरीय सफाई और स्वच्छता की जरूरत है। एजेंसी विवेकानंद के संदेश को दोहराया नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के वैश्विक भाईचारे के संदेश को याद करते हुए कहा है कि अगर उनके शब्दों का पालन किया जाता, तो इतिहास कभी भी अमेरिका में हुए 9/11 जैसे हमले का गवाह नही बनता। 11 सितंबर, 1893 को स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित विश्व संसद में आत्मा में उतर जाने वाला विश्व शांति का संदेश दिया था। इसी को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘11 सितंबर की दो तस्वीरें हमारे जेहन में हैं-एक 2001 में विध्वंस की, दूसरी 1893 में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए संदेश की। अगर हम स्वामी जी के संदेश का पालन करते, तो इतिहास कभी भी 9/11 जैसी दर्दनाक घटना का गवाह नहीं बनता।’ उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने भाषण के जरिए पूरी दुनिया का ध्यान हमारे देश के समृद्ध इतिहास और मजबूत सांस्कृतिक जड़ों की ओर दिलाया था। स्वामी जी ने अपने संदेश में कहा था, ‘मेरे अमेरिकी भाइयों व बहनों...’, इसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी जी ने अपने इस संदेश से भारत की ओर से वैश्विक भाईचारे का संदेश दिया था।
0 Comments