गणित-विज्ञान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जल्द देने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री और सचिव से मिले अभ्यर्थी : आश्वासन मिला-
लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक पद की काउंसलिंग करा चुके कई अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी, सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता और निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा से मुलाकात कर नियुक्ति पत्र की मांग की। मुलाकात में अभ्यर्थियों को आश्वासन मिला है कि कानूनी बाधाएं दूर करते हुए उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
काउंसलिंग करा चुके हरेंद्र मौर्य, अनुग्रह त्रिपाठी, विक्रमादित्य ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी कानूनी बाधाएं कर कराते हुए पात्रों को नियुक्ति पत्र दिलाया जाएगा। इसके पहले जीपीओ पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक भी की। इसमें तय किया गया कि समस्या का समाधान न किया गया तो इलाहाबाद में बेमियादी अनशन शुरू किया जाएगा |
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments