logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

क्या आप जानते हैं कि आपका स्कूल ऑनलाइन है?

क्‍या आप जानते है कि आपका स्कूल ऑनलाइन है ?

क्‍या आप जानते है कि यूनीसेफ के सहयोग से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत सभी स्‍कूलों के डाटा को ऑनलाइन किया जा रहा है, यदि भारत में कही भी किसी स्‍कूल के बारे में जानकारी लेना हो, तो इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से http://schoolreportcards.in/SRC-New/ Website चलाई जा रही है, जिसके तहत समस्‍त स्‍कूल चाहे वह सरकारी हो, अशासकीय सहायता प्राप्‍त हो, मान्‍यता प्राप्‍त हो, मदरसा या सी0बी0एस0ई0 से अच्‍छादित हो, सभी के डाटा को उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गया है। आप भी चेक करें कि आपका स्‍कूल क्‍या कहता है। कितने बच्‍चे है, कितने अध्‍यापक है। उपलब्‍ध ऑकड़े/डाटा में कोई कमी है, तो इस सम्‍बन्‍ध में आप अपने अधीनस्‍थ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्‍पर्क कर सकते है। यदि आपका विद्यालय उपलब्‍ध नही है, तो 30 सितम्‍बर 2014 को अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्‍ध यू-डायस फार्मेट(DCF) पर सूचना भरकर उपलब्‍ध करा दें, ताकि आपका विद्यालय में हो जाये हाईटेक और विद्यालय का सारा डाटा हो जायेगा ऑनलाइन। आप भी जुड़ जायेगें, भारत सरकार की शिक्षा की मुख्‍यधारा में। भारत सरकार की योजना से आप भी एक कोड(U-Dise Code) नम्‍बर प्राप्‍त करें, जिससे आपका डाटा कोई भी कहीं भी देख सकता है। अपने स्‍कूल की  स्थिति जानने के लिए लिंक करें -
http://schoolreportcards.in/SRC-New/AdvanceSearch/AdvanceSearch.aspx
द्वारा पुरूषोत्तम सिंह बर्मा जीअपने स्कूल की ऑनलाइन स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments