गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती की मेरिट जारी : कई जिलों में 67% तक गई मेरिट-
• काउंसलिंग 18 व 19 सितम्बर को होगा
• चौथी काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थी बुलाये गये हैं
लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को अधिकतर जिलों ने मेरिट जारी कर दी है। चौथी काउंसलिंग में अधिकतर जिलों में मेरिट गिरी है। पहली मेरिट सामान्य वर्ग की जहां 71 फीसदी तक गई थी, वहीं चौथी काउंसलिंग की मेरिट विज्ञान में सामान्य वर्ग की 68 और गणित की 67 तक पहुंच गई है। मेरिट में आने वालों की काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को होगी।
इस बार काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। संतकरीबनगर में सामान्य विज्ञान वर्ग की मेरिट 68.82 व गणित की 66.54 गई है। सुल्तानपुर में विज्ञान की सामान्य वर्ग की 67.72 व गणित की 65.73 गई है। इसी तरह जहां अधिक सीटें हैं वहां मेरिट कम है और जहां कम हैं, वहां अधिक मेरिट गई है। विज्ञान शिक्षक पद के लिए 18 और गणित शिक्षक पद की काउंसलिंग 19 सितंबर को होगी। जांच सूची में शामिल होने मात्र से अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए दावा नहीं कर सकेगा।
काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट, बैंक में जमा ई-चालान की रसीद, सभी शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र, जाति, निवास, विशेष आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, दो टिकट लगे लिफाफे तथा 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र साथ लेकर जाना होगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments