शिक्षकों की पदोन्नति को काउंसिलिंग 29 से : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तिथि निर्धारित की
महराजगंज। प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर बीएसए ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग की संभावित तिथि निर्धारित कर दी है। पदोन्नति समिति की बैठक में निर्णय के बाद 29 सितंबर को शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि तय हुई है। अनुमोदन के बाद प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुहम्मद यासीन, जिलामंत्री केशव मणि त्रिपाठी व प्राथमिक शिक्षक संघ के समन्वय समिति के सह-समन्वयक बलराम निगम आदि शिक्षकों की पदोन्नति की मांग कर रहे थे। दोनों संगठनों की बातों को सुनने के बाद बीएसए रमाकांत ने शिक्षकों की काउंसिलिंग की संभावित तिथि निर्धारित कर दी है। इसी के साथ समन्वय समिति के लोगाें ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना को स्थगित कर दिया। बीएसए रमाकांत ने बताया कि एक दो दिन में जिला पदोन्नति समिति की बैठक की जाएगी। इसमें डायट प्राचार्य, राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य, डीएम की ओर से नामित सदस्य रहेंगे। पदोन्नति समिति बैठक में जो निर्णय लेगी उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। इसकी कार्यवृत्ति शासन को भेजी जाएगी। बैठक के बाद सूची से अन्तर जनपदीय स्थानांतरण होने वाले शिक्षकों बाहर किया जाएगा। नई संशोधित सूची बनाई जाएगी।
इसकी जिम्मेदारी सभी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। सूची तैयार होने के बाद शिक्षकों से प्रत्यावेदन लिया जाएगा। प्रत्यावेदन लेने के बाद फाइनल सूची बनाई जाएगी। उसके बाद पदोन्नति के लिए डीएम से अनुमोदन लिया जाएगा। इसकी सूचना बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव व निदेशक को भी भेजी जाएगी। अनुमोदन मिलने के बाद पदोन्नति कर दिया जाएगा। इसमें प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति दी जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments