logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

2498 अनुदेशकों की होगी भर्ती-

2498 अनुदेशकों की होगी भर्ती-

१-अगले एक माह में जारी होंगे विज्ञापन, मार्च 2015 तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

२-2498 अनुदेशकों की होगी भर्ती

३-आईटीआई शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख सचिव ने दी जानकारी

लखनऊ। प्रदेश में शुरुआती स्तर की तकनीकी शिक्षा को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार 2498 अनुदेशकों की भर्ती करेगी। ये जानकारी व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने दी। वे शुक्रवार को टीसीएस व सीआईआई की ओर से आईटीआई शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

भुवनेश ने बताया कि नई भर्तियों के लिए अगले एक माह में विज्ञापन जारी होगा और मार्च 2015 तक भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही और भर्तियों के लिए सरकार से अनुमति मांगी गई है, जिस पर दिसंबर तक अनुमति मिलने की उम्मीद है। इससे पहले कुमार ने बताया कि पिछले दो साल में सरकार ने प्रदेश में आईटीआई की 46,600 सीटे बढ़ाई हैं। उन्हाेंने कहा कि मौजूदा समय आईटीआई के आधुनिकीकरण का है। रेडियो सुधारने, या पुरानी तकनीक के टीवी, फ्रिज, एसी सुधारने की ट्रेनिंग देकर किसी युवा को रोजगार नहीं दिलाया जा सकता। कोर्स में बदलाव और नई जरूरतों के अनुसार उन्हें ढालने की जरूरत है। टीसीएस के रीजनल हेड जयंत कृष्णा ने कहा कि प्रदेश की वर्कफोर्स स्किल्ड है तो यूपी के विकास के लिए वह गेम चेंजर साबित हो सकती है। टीसीएस सीएसआर के ग्लोबल हेड जॉय देशमुख व सीआईआई यूपी हेड सचिन अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण में 100 से अधिक शिक्षक शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments