logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विज्ञान-गणित शिक्षकों की चौथे चरण की काउंसिलिंग 18-19 को : प्रदेश में अब भी 14849 पद रिक्त हैं-

जासं, इलाहाबाद : जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग का एलान हो गया है। यह काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को कराई जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित विषय के 29334 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद तीन चरणों में काउंसिलिंग करा चुका है, फिर भी प्रदेश में 14849 पद रिक्त हैं।

करीब आधे पद खाली होने से बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग कराने का अनुरोध शासन से किया था और संभावित तिथियां भी भेजी थीं। शासन के सचिव एचएल गुप्ता ने परिषद के प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया है। अब प्रदेश में आगामी 18 एवं 19 सितंबर को चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग होगी। माना जा रहा है कि 15 व 16 सितंबर को चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मेरिट जारी की जाएगी।

     खबर साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments