सामान्य की मेरिट 107 अंक तक आई : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की दूसरी मेरिट जारी-
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए शनिवार को दूसरी मेरिट जारी कर दी गई। इसे ऑनलाइन http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा। दूसरी मेरिट पहले की अपेक्षा कम है। महिला सामान्य कला वर्ग में मेरिट जहां 11 अंक तक गिरी है, वहीं पुरुष सामान्य कला वर्ग में 10 अंक गिरी है। महिला सामान्य कला वर्ग की सबसे कम मेरिट कुशीनगर में 107 अंक गई है। इसी वर्ग की पहली मेरिट 119 अंक थी। पुरुष सामान्य कला वर्ग की सबसे कम मेरिट 117 सीतापुर व लखीमपुर गई है। इसी वर्ग की पहली मेरिट 127 थी। मेरिट जारी होने के बाद अब नौ दिनों तक काउसंलिंग होगी।
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली मेरिट 27 अगस्त को जारी करते हुए 29, 30 व 31 अगस्त को काउंसलिंग कराई गई। इसमें मात्र सात फीसदी अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया। इसलिए एससीईआरटी ने दूसरी काउंसलिंग के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय किया। पहली काउंसलिंग के बाद जिलेवार आए आवेदनों का सत्यापन कराया गया, जिसमें कुछ ऐसे भी आवेदक मिले जिन्होंने एक ही जिले में दो या तीन आवेदन भेज रखे थे। जांच के दौरान ऐसे आवेदक का केवल एक ही आवेदन रखा गया। इसके चलते पहली मेरिट की अपेक्षा दूसरी मेरिट कम गई है।
22 से 30 तक होगी काउंसलिंग
दूसरे चरण की काउंसलिंग में पहले दिन 22 सितंबर को सभी वर्ग के शिक्षा मित्र, विशेष आरक्षित श्रेणी निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, 23 सितंबर को महिला कला सामान्य वर्ग, 24 सितंबर को महिला कला एससी, एसटी, ओबीसी काउंसलिंग होगी। इसी तरह 25 सितंबर को महिला विज्ञान सामान्य, 26 सितंबर को महिला विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी, 27 सितंबर को पुरुष कला सामान्य, 28 सितंबर को पुरुष कला एससी, एसटी, ओबीसी, 29 सितंबर को पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग तथा 30 सितंबर को पुरुष विज्ञान एससी, एसटी व ओबीसी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।
खबर साभार : अमर उजाला
0 Comments