logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों में : छात्रों को जुलाई में बंटेगी मुफ्त किताबें -

परिषदीय स्कूलों में : छात्रों को जुलाई में बंटेंगी मुफ्त किताबें
१-जुलाई मुफ्त किताबें बाट दें सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के बीएसए को दिया निर्देश
२-बीएसए के कार्यों के निगरानी के लिए बैलेंस सपोर्ट कार्ड बनाने के निर्देश
३-३०जून को रिटायर होने वाले शिक्षकों के सभी प्रपत्रों को तैयार कराने का सचिव ने दिया निर्देश
लखनऊ। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिया है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को जुलाई में हरहाल में मुफ्त किताबें बांट दी जाएं। मुफ्त किताबें बांटे जाने के लिए की गई अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी लेने के साथ समय से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने किताब छपने में देरी वाले जिलों के बीएसए को निर्देश दिया कि इसमें तेजी लाएं और समय से पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा 30 जून तक रिटायर होने वाले शिक्षकों के सभी प्रपत्र तैयार कर लिए जाएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएसए से कार्यों निगरानी के लिए वैलेंस सपोर्ट कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।
                 साभार : अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments