•शिक्षा निदेशक की पदोन्नति फंसी
•कार्मिक विभाग ने लौटाई फाइल
लखनऊ। शिक्षा विभाग में रिक्त हुए निदेशक के एक पद पर पदोन्नति का मामला फंस गया है। कार्मिक विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पदोन्नति देने संबंधी फाइल आपत्ति लगाते हुए वापस कर दी है। उसने कहा है कि नियमावली के मुताबिक अपर निदेशक के पद पर अनवरत तीन साल तक काम करने वाले को ही निदेशक पद पर पदोन्नति दी जा सकती है। शिक्षा विभाग ने पदोन्नति के लिए जो सूची भेजी है उसमें से कोई भी अधिकारी यह मानक पूरी नहीं कर रहा है। इसलिए पदोन्नति देना यदि बहुत जरूरी है तो पहले सेवा शर्तों में संशोधन कराना अनिवार्य होगा। इसके चलते शिक्षा विभाग में निदेशक पद की पदोन्नति लटक गई है।
शिक्षा विभाग में निदेशक के चार पद हैं। माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशक के पद हैं। शिक्षा विभाग के पास मौजूदा समय निदेशक स्तर के तीन अधिकारी हैं। सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अवध नरेश शर्मा और अमर नाथ वर्मा। बासुदेव यादव 31 मार्च 2014 को रिटायर हो चुके हैं।
साभार :अमर उजाला
•कार्मिक विभाग ने लौटाई फाइल
लखनऊ। शिक्षा विभाग में रिक्त हुए निदेशक के एक पद पर पदोन्नति का मामला फंस गया है। कार्मिक विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पदोन्नति देने संबंधी फाइल आपत्ति लगाते हुए वापस कर दी है। उसने कहा है कि नियमावली के मुताबिक अपर निदेशक के पद पर अनवरत तीन साल तक काम करने वाले को ही निदेशक पद पर पदोन्नति दी जा सकती है। शिक्षा विभाग ने पदोन्नति के लिए जो सूची भेजी है उसमें से कोई भी अधिकारी यह मानक पूरी नहीं कर रहा है। इसलिए पदोन्नति देना यदि बहुत जरूरी है तो पहले सेवा शर्तों में संशोधन कराना अनिवार्य होगा। इसके चलते शिक्षा विभाग में निदेशक पद की पदोन्नति लटक गई है।
शिक्षा विभाग में निदेशक के चार पद हैं। माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशक के पद हैं। शिक्षा विभाग के पास मौजूदा समय निदेशक स्तर के तीन अधिकारी हैं। सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अवध नरेश शर्मा और अमर नाथ वर्मा। बासुदेव यादव 31 मार्च 2014 को रिटायर हो चुके हैं।
साभार :अमर उजाला
0 Comments