logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा मित्रों व बीटीसी की परीक्षा 26 से प्रारम्भ -

•बीटीसी व शिक्षा मित्रों की परीक्षा 26 से 31मई तक

•सभी जिलों में राजकीय कालेजों को बनाया परीक्षा केंन्द्र

•केन्द्र व्यस्थापकों को सभी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश

लखनऊ। बीटीसी वर्ष 2010 व 2011 तृतीय सेमेस्टर तथा शिक्षा मित्र व समाज कल्याण विभाग के अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए सभी 70 जिलों में राजकीय इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन कॉलेजों के प्रधानाचार्य ही केंद्र व्यवस्थापक होंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा 26 से 31 मई के बीच होगी।

बीटीसी 2010 व 2011 तृतीय सेमेस्टर प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 26 मई, द्वितीय व तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 27 मई को क्रमश: पहली और दूसरी पाली में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तकऔर दूसरी पाली दोपहर 1 से 3 बजे तक होगी। पत्राचार से बीटीसी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षा मित्रों की प्रथम सेमेस्टर में प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 28 मई को क्रमश: पहली पारी 10 से 1 बजे व दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक होगी।

द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 29 मई को क्रमश: पहली व दूसरी पाली में होगी। इसी तरह तृतीय सेमेस्टर की प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 30 मई को पहली व दूसरी पाली में तथा चतुर्थ सेमेस्टर की 31 मई को पहली व दूसरी पाली में परीक्षाएं होंगी।

बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र में उत्तरपुस्तिका का प्रयोग होगा। प्रथम प्रश्नपत्र में दीर्घ उत्तरीय, लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय व बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। द्वितीय व तृतीय प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे। प्रथम प्रश्नपत्र 80 अंक तथा द्वितीय व तृतीय प्रश्नपत्र 160-160 अंकों के होंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

साभार : अमर उजाला


Post a Comment

0 Comments