logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, HEALTH : 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल टेबलेट, देखें जारी दिशा-निर्देश और आदेश

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, HEALTH : 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल टेबलेट, देखें जारी दिशा-निर्देश और आदेश 


लखनऊ । आगामी 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित होगा। इस दिन एक से 19 साल की आयु वर्ग के बच्चे को एलबेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। एक से दो वर्ष के बच्चे को आधी गोली दो चम्मच के बीच पीसकर पानी के साथ देनी है, दो से तीन वर्ष के बच्चे को एक गोली पीसकर देनी है देनी है। इसके अलावा तीन से उन्नीस वर्ष के बच्चे को एक गोली पानी के साथ चबाकर खाना है जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें 14 फरवरी को मॉप अप राउंड में यह दवा खिलाई जाएगी। अभियान चलाकर यह दवा साल में दो बार पेट के कीड़े (कृमि) निकालने के लिए खिलाई जाती है।


क्यों जरूरी है दवा खिलाना
 पेट में कीड़े होने से बच्चों और किशोर-किशोरियों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना और समुचित मानसिक विकास का न होना जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इन्हीं समस्याओं से बचाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

बच्चे अक्सर जमीन में गिरी चीज उठाकर खा लेते हैं। कई बार वह नंगे पैर ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। वह एनीमिया से ग्रसित हो जाता है। एल्बेन्डाजॉल खा लेने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं, जिससे शरीर में आयरन की शोषक क्षमता बढ़ जाती है, जिससे शरीर में खून की कमी दूर होती है।



राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2025 को होगा आयोजित, देखें जारी दिशा-निर्देश और आदेश 
 












Post a Comment

0 Comments