logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, CEREMONY : ECO Clubs for Mission LiFE के लिए प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयों में माह जनवरी एवं फरवरी 2025 तक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु लिमिट जारी

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, CEREMONY, : ECO Clubs for Mission LiFE के लिए प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयों में माह जनवरी एवं फरवरी 2025 तक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु लिमिट जारी

विद्यालयों में "Eco Clubs for Mission LiFE" के अन्तर्गत गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।
 

समग्र शिक्षा के अंतर्गत ECO Clubs for Mission LiFE के लिए प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयों में माह जनवरी एवं फरवरी, 2025 तक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु लिमिट जारी किए जाने के संबंध में है।

निर्देशित किया जाता है कि -

1. 3 दिवस के अन्दर धनराशि SMC खाते में स्थानांतरित की जाए।
2. माह जनवरी एवम् फरवरी, 2025 हेतु निर्देशित गतिविधियां एवं व्यय, संबंधित माह में ही सुनिश्चित किया जाए।

3. व्यय विवरण अनिवार्यतः प्रबंध पोर्टल पर अपलोड किया जाएl
4. संलग्न निर्देशानुसार क्लब की गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये।


Post a Comment

0 Comments