logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, CEREMONY : 'हमारा आंगन- हमारे बच्चे’ उत्सव कल से, प्रति प्रतिभागी 150 रुपये तथा आयोजन के लिए स्थलीय व्यवस्था के लिए प्रति जिला 50, 000 रूपये जारी, देखें आदेश

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, CEREMONY  : 'हमारा आंगन- हमारे बच्चे’ उत्सव कल से, प्रति प्रतिभागी 150 रुपये तथा आयोजन के लिए स्थलीय व्यवस्था के लिए प्रति जिला 50, 000 रूपये जारी, देखें आदेश 

लखनऊ। निपुण लक्ष्य को पाने के लिए पिछले दो वर्षों से आयोजित हो रहे ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन इस बार 20 जनवरी से 01 फरवरी तक होगा। दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का पहला चरण विकास खण्ड स्तर पर 20 से 25 जनवरी के बीच होगा जबकि दूसरा चरण जिले स्तर पर 27 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी उप शिक्षा निदेशकों समेत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है। साथ ही प्रदेश के सभी 880 ब्लॉकों के लिए प्रति प्रतिभागी 150 रुपये तथा आयोजन के लिए स्थलीय व्यवस्था के लिए प्रति जिला 50, 000 रूपये जारी कर दिए हैं। 

विदित हो कि प्रदेश में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए 05 से 08 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लर्निंग आउटकट को बेहतर बनाया जाना है। इसके तहत बालवाटिका आयुवर्ग 05 से 06 वर्ष एवं विद्यालय में नामांकित कक्षा 01 एवं 02 के समस्त बच्चों को सम्मिलित किया गया है। इस बार भी ‘‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’’ कार्यक्रम में सम्मिलित जनसमुदाय एवं उनके साथ उपस्थित अभिभावकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित किया जाना है कि वे अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में नियमित रूप से भेजें तथा समय-समय पर आयोजित विद्यालयी बैठकों में अनिवार्य रूप से भाग लें।



"हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव आयोजित किये जाने के संबंध में।

वर्ष 2024-25 में आयोजित किये जाने वाला एक दिवसीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा निम्नवत् है-

प्रथम चरण, आयोजन स्थल:- विकास खण्ड स्तर

➤ आयोजन दिनांक 20 से 25 जनवरी 2025 के मध्य किया जाये।
▶ प्रतिभागी (अधिकतम 150):- नोडल शिक्षक संकुल सदस्य, एस०आर०जी०, डायट मेंटर, नोडल अध्यापक (प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय), आंगनबाड़ी कार्यकत्री (को-लोकेटेड), सी०डी०पी०ओ०, सुपरवाइजर, ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, एस०डी०एम०, बी०डी०ओ०, ए०डी०ओ० पंचायत, प्रत्येक संकुल से 05 निपुण बच्चे (आयुवर्ग 5 से 8 वर्ष), अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि।
▶ आदर्श बालवाटिका मॉडल लर्निंग कार्नर एवं अन्य सामग्री टीएलएम आदि के साथ प्रदर्शनी।


द्वितीय चरण, आयोजन स्थल: जनपद स्तर 

➤ आयोजन दिनांक 27 जनवरी 2028 से 01 फरवरी 2025 के मध्य किया जाये।

➤ प्रतिभागी (अधिकतम 250):- प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले: 01 नोडल शिक्षक, 01 नोडल शिक्षक संकुल, 01 सुपरवाइजर, 01 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रत्येक विकास खण्ड से 02 निपुण बच्चे अभिभावकों के साथ।

➤ अन्य प्रतिभागीः नोडल एस०आर०जी०, डायट मेंटर, जिला कार्यकम अधिकारी आईसीडीएस, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सी०डी०पी०ओ०, जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि।

➤ आदर्श बालवाटिका मॉडल लर्निंग कार्नर एवं अन्य सामग्री टीएलएम आदि के साथ प्रदर्शनी।




Post a Comment

0 Comments