logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BUDGET, PMSHRI, SCHOOL, REPORT CARD : 1,566 पीएम श्री स्कूलों के छात्रों को मिलेगा समग्र रिपोर्ट कार्ड, शैक्षिक प्रगति के साथ संपूर्ण व्यक्तित्व का होगा मूल्यांकन

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BUDGET, PMSHRI, SCHOOL, REPORT CARD : 1,566 पीएम श्री स्कूलों के छात्रों को मिलेगा समग्र रिपोर्ट कार्ड, शैक्षिक प्रगति के साथ संपूर्ण व्यक्तित्व का होगा मूल्यांकन

• अभिभावकों को बताई जाएंगी छात्रों की खूबियां व कमजोरियां

लखनऊ : प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के अंतर्गत संचालित 1,566 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के छात्रों को समग्र रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। छात्रों की शैक्षिक प्रगति के साथ उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन भी होगा। पीएम श्री योजना से संचालित इन विद्यालयों में 4,69,544 विद्यार्थी हैं। इन विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा परिणाम से इसकी शुरुआत की जाएगी। आगे सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से इन विद्यालयों में समग्र रिपोर्ट कार्ड दिए जाने की व्यवस्था शुरू करने का आदेश दिया गया है। प्रेरणा पोर्टल पर इसका प्रारूप अपलोड किया गया है जिस पर अंक भरकर सभी विद्यालयों के शिक्षकों को इसकी तैयारी कराई जा रही है। 

पांच पृष्ठों के इस रिपोर्ट कार्ड में पहले पृष्ठ पर विद्यार्थियों से जुड़ी सामान्य जानकारियां होंगी। दूसरे और तीसरे पृष्ठ पर छात्रों की माहवार उपस्थिति दर्शायी जाएगी। इसके अलावा कक्षा-कक्ष प्रक्रिया, गतिविधि, समूह कार्य, व्यक्तिगत कार्य, लिखित कार्य, मौखिक कार्य और नियमित टेस्ट में छात्र के प्रदर्शन का ब्योरा होगा। प्री-प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्रों से उनकी अत्यधिक पसंद का ब्योरा लिया जाएगा। कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों से उनकी पसंद का विवरण हासिल किया जाएगा। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों से पूछा जाएगा कि मुझे इसमें और कार्य करने की आवश्यकता है। यह सब विवरण समग्र रिपोर्ट कार्ड में दर्ज किया जाएगा। चौथे और पांचवें पृष्ठ पर पूरे वर्ष के दौरान सत्रीय परीक्षा, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा में प्रदर्शन का पूरी रिपोर्ट होगी। प्रति समग्र रिपोर्ट कार्ड आठ रुपये खर्च किए जाएंगे।

वार्षिक परीक्षा के बाद अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर उनसे विद्यार्थी की शैक्षिक प्रगति और संपूर्ण व्यक्तित्व से अवगत कराया जाएगा। शिक्षक अभिभावकों को बताएंगे कि समस्याओं के समाधान और रचनात्मक गतिविधियों में उसका कैसा प्रदर्शन है। कक्षा में व्यवहार, अनुशासन, खेल व गीत- संगीत इत्यादि में कितनी रुचि है, यह जानकारी भी दी जाएगी। समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अभिभावक अपना फीडबैक भी लिखेंगे।



पीएम श्री योजनान्तर्गत चयनित विद्यालयों में समग्र प्रगति पत्र (होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड) उपलब्ध कराये जाने के लिये बजट प्रेषण विषयक
















Post a Comment

0 Comments