BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, CEREMONY : भारत सरकार द्वारा "भाषाओं के माध्यम से एकता" थीम पर आधारित 7 दिवसीय "भारतीय भाषा उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में, देखें दिवसवार थीम एवम सुझावात्मक सूची
अवगत कराना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विद्यालयों में स्थानीय भाषाओं / मातृभाषा को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाए जाने के दृष्टिगत "भाषाओं के माध्यम से एकता" थीम पर आधारित 7 दिवसीय "भारतीय भाषा उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है
तत्क्रम में विद्यालय, संकुल, ब्लॉक संसाधन केंद्र, जनपद स्तर पर विभिन्न गतिविधियों /कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। "भारतीय भाषा उत्सव" के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की दिवसवार थीम एवम सुझावात्मक सूची संलग्न है।
अतः संलग्न निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा आयोजित गतिविधियों / कार्यक्रमों की दैनिक आख्या निम्नवत साझा किए जा रहे लिंक पर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
0 Comments