DEARNESS ALLOWANCE, BASIC SHIKSHA : यूपी में पांचवे वेतनमान कर्मचारियों को 12 फीसदी और छठे वेतनमान को 7 फीसदी महंगाई भत्ता, एक जुलाई से होगा लागू
Dearness allowance in UP: यूपी में पांचवे और छठे वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई से लागू होगा। उधर सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया जा चुका है।
राज्य सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का शासनादेश बृहस्पतिवार को जारी कर दिया। इसके दायरे में कर्मचारियों के अलावा शिक्षक व अन्य कर्मचारी हैं। सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले महंगाई भत्ता देने का एलान किया था। पांचवे वेतनमान के दायरे में आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ाया गया है। जबकि छठे वेतनमान के महंगाई भत्ते में 7 फीसदी की वृद्धि की गई है।
प्रदेश सरकार ने दिवाली पर राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया था। इसका लाभ कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से मिलेगा। इस संबंध में शासनादेश अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जारी कर दिया। राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के स्थायी कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान धारक ऐसे कर्मचारी, जिनका वेतन वर्ष 2006 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है और पांचवा वेतनमान पाते हैं, उन्हें एक जुलाई 2024 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होगा।
वर्तमान में उन्हें 443 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। प्रस्तावित दर 455 फीसदी की गई है। यानी 12 फीसदी की वृद्धि की गई है। वर्ष 2016 से पुनरीक्षित न होने वाले छठे वेतनमान के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढ़ा दिया गया है। वर्तमान में 239 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 246 फीसदी कर दिया गया है।
आभार साभार-अमर उजाला
0 Comments