BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, COMPETITION, BUDGET : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" कार्यक्रम अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/RAA/5481/2024-25 दिनांक 12 सितम्बर, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्राप्त स्वीकृति के कम में "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" कार्यक्रम के संचालनार्थ निर्देश एवं बजट संबंधी लिमिट जारी की गयी है।
उक्त पत्र द्वारा "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद / विकासखण्ड / विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन तथा राज्य के अन्दर छात्र-छात्राओं के एक्सपोजर विजिट कराये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत करते हुये निर्धारित समयान्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
राज्य परियोजना कार्यालय के उपर्युक्त संदर्भित पत्र दिनांक 12 सितम्बर, 2024 द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की अनुमोदित सूची संलग्न प्रारूप पर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की अनुमोदित सूची संलग्न प्रारूप पर राज्य परियोजना कार्यालय को दिनांक 20 नवम्बर, 2024 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
0 Comments