logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

RESULT, DIET LECTURER : उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उसकी ईकाइयों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता हिन्दी के रिक्त 76 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा नियमित चयन हेतु संस्तुति विषयक ।

RESULT, DIET LECTURER : उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उसकी ईकाइयों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता हिन्दी के रिक्त 76 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा नियमित चयन हेतु संस्तुति विषयक

-डायट हिन्दी प्रवक्ता परिणाम जारी, फॉर्माकोलॉजी परिणाम संशोधित, बीटीसी*

अमर उजाला इलाहाबाद।
लोक सेवा आयोग ने बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रवक्ता हिंदी का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें कुल 76 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार चार से आठ सितंबर के बीच हुआ था।
उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की इकाई डायट में प्रवक्ता हिंदी के रिक्त 76 पदों के लिए आवेदन वर्ष 2013-14 में लिए गए थे। इस भर्ती में एक पद अनुसूचित जनजाति, 16 पद अनुसूचित जाति, 21 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे।
इसके साथ 38 पद अनारक्षित, क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत एक पद डीएलएफ, तीन पद भूतपूर्व सैनिक, 15 पद महिला तथा तीन पद दृष्टिबाधित, चलनक्रिया एवं श्रवणहस दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित था। सीधी भर्ती द्वारा नियमित चयन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ सितंबर को पूरा हुआ। इसके बाद 26 दिन के भीतर परिणाम जारी कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments