logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती में शुल्क व आवेदन की मियाद और बढ़ी, 19 नवंबर तक ई-चालान के जरिए फीस जमा कर सकेंगे, वहीं 22 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन पूर्ण करने की मियाद भी बढ़ा दी गई

ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती में शुल्कआवेदन की मियाद और बढ़ी, 19 नवंबर तक ई-चालान के जरिए फीस जमा कर सकेंगे, वहीं 22 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन पूर्ण करने की मियाद भी बढ़ा दी गई

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती के लिए शुल्क जमा करने और आवेदन करने की मियाद और बढ़ा दी गई है। एनआइसी ने वेबसाइट खुली रखने एवं बैंक ने बढ़ी तारीख तक ई-चालान से फीस लेने सहमति जता दी है। परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि नए अभ्यर्थी पंजीकरण नहीं करा सकेंगे, लेकिन इससे दावेदारों की संख्या बढ़नी तय है।1प्रदेश भर में परिषद की ओर से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद तथा शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक 32022 अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इसका आदेश शासन ने 19 सितंबर को जारी किया। भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नौ नवंबर, ई-चालान फार्म द्वारा बैंक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर एवं चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर को शाम पांच बजे तय की गई थी। अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कराया। इसीलिए संख्या 1.80 लाख पहुंच गई। इस बीच नोटबंदी की वजह से ई-चालान आदि में अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने निर्देश जारी किए।

परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्त ने बताया कि पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थी अब 19 नवंबर तक ई-चालान के जरिए फीस जमा कर सकेंगे। वहीं 22 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन पूर्ण करने की मियाद भी बढ़ा दी गई है।

सीबीएसई ने बढ़ाई नेट आवेदन की तिथि

नई दिल्ली : देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा / जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा (नेट / जेआरएफ) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर से बढ़ाकर 24 नवंबर, 2016 कर दी है। बोर्ड ने यह फैसला नोटबंदी को देखते हुए जनहित में लिया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती में शुल्क व आवेदन की मियाद और बढ़ी, 19 नवंबर तक ई-चालान के जरिए फीस जमा कर सकेंगे, वहीं 22 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन पूर्ण करने की मियाद भी बढ़ा दी गई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/anudeshak-bharti-19-22.html

    ReplyDelete