logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ऑनलाइन आवेदन शुरू : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला मामला, आवेदन करने के लिए यहीं क्लिक करें ।

ऑनलाइन आवेदन शुरू : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला मामला, आवेदन करने के लिए यहीं क्लिक करें ।

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने मनचाहे जिलों में तबादला कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है। दोपहर बाद तय समय से करीब एक घंटा विलंब से वेबसाइट खुल सकी, लेकिन देर रात तक एक सौ से अधिक शिक्षक ने तबादले के लिए आवेदन कर दिया था। शुरुआत में औरैया एवं कुछ अन्य जिले नहीं खुल पा रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद वेबसाइट सामान्य रूप से कार्य करने लगी।

📌  ऑनलाइन अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए आवेदन शुरू : यहीं से क्लिक करके आवेदन करें, सटीक जानकारियों और खबरों के लिए "बेसिक शिक्षा न्यूज 🌑 कॉम" हमेशा हर पल आपके साथ ।

परिषदीय स्कूलों में अंतरजनपदीय तबादले के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का बटन क्लिक करना होगा। इसमें शिक्षक को वह जानकारी देनी होगी, जहां वह इन दिनों तैनात है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

पांच जिलों का विकल्प भी देना होगा और एक फोटो भी अपलोड की जाएगी। आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट भी लेना होगा। उसे बीएसए कार्यालय में जमा करना है। यह वेबसाइट दोपहर में करीब दो बजे शुरू होनी थी, लेकिन एक घंटे विलंब से शुरू हो पाई। इससे परिषद मुख्यालय से लेकर एनआइसी तक शिक्षकों के फोन घनघनाते रहे। वेबसाइट शाम करीब पांच बजे सुचारु रूप से संचालित हो सकी। इसके बाद 125 से अधिक आवेदन हुए हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ऑनलाइन आवेदन शुरू : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला मामला, आवेदन करने के लिए यहीं क्लिक करें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_66.html

    ReplyDelete