14 हजार अवशेष शिक्षामित्र साथियों का धरना बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशक के आश्वासन भरे लिखित पत्र के जारी करने के साथ घरना-प्रदर्शन हुआ समाप्त ।
🌑 अवशेष शिक्षामित्र साथियो का धरना निदेशालय लखनऊ मे सम्पन्न।
🔵 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ यूपी ने धरने का किया समर्थन कई प्रान्तीय व जिलाध्यक्ष धरने मे हुए शामिल।
🔴 संगठन के प्रान्तीय पदाधिकारी धर्मेन्द्र यादव ,दीपाली निगम,उबैद अहमद सिद्दीकी, भूमिका सिंह,संदीप दत्त समेत कई जिलाध्यक हृदयेश दूबे,जगजीवन सिह यादव,रामधन यादव पहुचे धरने मे।किया धरने को संबोधित।
🌕दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ यूपी का प्रयास ,अवशेष साथियो के साथ लगातार संघर्ष।
🔵 पॉच सदस्यीय टीम की बार्ता के लिए बुलाई गयी।
🌑 डाइरेक्टर डीबी शर्मा जी ने किया प्रतिनिधिमंडल से लगभग एक घंटे वार्ता।
🔴समायोजन संबंधित फाइल जो न्याय बिभाग मे है तीन दिन मे निर्णय लेने का दिया आश्वासन।साथ ही शिक्षामित्रो के समायोजन के लिए सीटो की व्यवस्था को करने का किया आश्वासन कहे कि हर जिलो मे आपके समायोजन के लिए सीटो की व्यवस्था शासन करेगा।
🔵दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ यूपी ने अवशेष साथियो के धरने को किया जबरजस्त समर्थन।
0 Comments