logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय विद्यालयों नें बच्चों को मिलेगा जुलाई माह से हर सोमवार को मौसमी फल : शासन जारी किया शासनादेश क्लिक कर यहीं देखें आदेश ।

परिषदीय विद्यालयों नें बच्चों को मिलेगा जुलाई माह से हर सोमवार को मौसमी फल : शासन जारी किया शासनादेश क्लिक कर यहीं देखें आदेश ।

📌 मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत (MDM) निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में  सप्ताह में एक दिवस ताज़ा एवं मौसमी फल उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी ।



जुलाई से स्कूलों में बच्चों को मिलेंगे फल

लखनऊ । सूबे के 1.6 लाख परिषदीय स्कूल के पौने दो करोड़ बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई से मिड-डे मील योजना के तहत प्रत्येक सोमवार को ताजे व मौसमी फल दिये जाएंगे। बच्चों को स्कूल पहुंचते ही सुबह के नाश्ते के तौर पर फल दिये जाएंगे जिससे कि उन्हें पढ़ाई के लिए वांछित ऊर्जा (कैलोरी) उपलब्ध हो सके। साथ ही फल खाने और मिड-डे मील के बीच पर्याप्त अंतराल भी हो। जुलाई का पहला सोमवार चार तारीख को पड़ रहा है। लिहाजा चार जुलाई से स्कूलों में फल वितरण शुरू होगा। सोमवार को छुट्टी होने पर अगले शिक्षण दिवस में फल बांटे जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है। सोमवार को हर बच्चे को एक फल दिया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत चार रुपये आंकी गई है। बच्चों को स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध होने वाले अमरूद, केला, सेब, संतरा, नाशपाती, चीकू, आड़ू, शरीफा जैसे ताजे, मौसमी फल दिये जाएंगे। सोमवार को फल देने का मकसद यह है कि रविवार के अवकाश के बाद बच्चों के लिए स्कूल आने का आकर्षण बना रहे, साथ ही इतवार को फल की व्यवस्था की जा सके। शासनादेश में बच्चों को कटे हुए फल जैसे कि पपीता, तरबूज, खरबूज, आदि नहीं वितरित करने की हिदायत दी गई है ताकि किसी प्रकार के संक्रमण की आशंका न रहे। फलों को अच्छी तरह से धोकर ही बच्चों को बांटने का निर्देश दिया गया है। बच्चों को किसी भी दशा में बासी, सड़े-गले व खराब फल नहीं बांटे जाएंगे।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 परिषदीय विद्यालयों नें बच्चों को मिलेगा जुलाई माह से हर सोमवार को मौसमी फल : शासन जारी किया शासनादेश क्लिक कर यहीं देखें आदेश ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_92.html

    ReplyDelete