logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

वाह रे रक्षक! स्कूल गेट पर चौकी बनवाने पहुंची पुलिस को भगाया, लोगों के विरोध के कारण पुलिस ने चौकी का काम रोका : पूरननगर में स्कूल के गेट पर हो रहा पुलिस चौकी का निर्माण, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों का प्रदर्शन

वाह रे रक्षक! स्कूल गेट पर चौकी बनवाने पहुंची पुलिस को भगाया, लोगों के विरोध के कारण पुलिस ने चौकी का काम रोका : पूरननगर में स्कूल के गेट पर हो रहा पुलिस चौकी का निर्माण, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों का प्रदर्शन

आलमबाग : पूरननगर स्थित जोन-1 के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर जबरन पुलिस चौकी बनाने के विरोध में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया तो बैकफुट पर आई पुलिस को काम रुकवाना पड़ाा। पुलिस का कहना है कि चौकी का निर्माण स्कूल प्रशासन की सहमति से लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) करवा रहा है, जबकि एलएमआरसी के अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

पूरननगर में करीब 60 साल से चल रहे प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने सोमवार को कृष्णानगर थाने की पुलिस पहुंची और पुलिस चौकी बनवाने के लिए खोदाई करवाने लगी। शिक्षकों ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें चुप रहने की नसीहत दी। इसकी लिखित शिकायत तत्काल स्कूल प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी से की। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। इधर, मंगलवार सुबह फिर पुलिसकर्मियों ने स्कूल के गेट पर ईंट, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री रखवा दिया। इसके विरोध में स्कूल प्रशासन, शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूल के मेन गेट के पास ही कुछ साल पहले लेसा ने ट्रांसफार्मर लगा दिया था। उस समय भी स्कूल प्रशासन ने विरोध किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एलएमआरसी ने पुलिस का दावा नकारा

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विजय यादव का कहना है कि पुलिस चौकी का निर्माण कृष्णानगर पुलिस नहीं बल्कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन करवा रहा है। मेट्रो के निर्माण के कारण सराफा चौकी हटानी पड़ी थी। सराफा असोसिएशन वालों ने विद्यालय प्रशासन से बात की थी तो पुलिस चौकी बनवाने के लिए सहमति बनी थी। इस मामले में विद्यालय प्रशासन से बात हो गई है। ट्रांसफार्मर को किनारे हटवाया जाएगा और पुलिस चौकी भी गेट के पास से दो-तीन फुट किनारे बनवाई जाएगी। उधर, एलएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि बूथ बनाने के लिए प्रस्ताव पुलिस की तरफ से आया था। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल से एनओसी मांगी गई थी। बिना प्रिंसिपल की एनओसी मिले एलएमआरसी यहां न तो कोई निर्माण कर रहा है और न ही करेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 वाह रे रक्षक! स्कूल गेट पर चौकी बनवाने पहुंची पुलिस को भगाया, लोगों के विरोध के कारण पुलिस ने चौकी का काम रोका : पूरननगर में स्कूल के गेट पर हो रहा पुलिस चौकी का निर्माण, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों का प्रदर्शन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_55.html

    ReplyDelete