logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के गठन के पूर्व नियुक्ति पाने वाले शिक्षक व कर्मचारी अवकाश नकदीकरण के हकदार - इलाहाबाद हाईकोर्ट 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के गठन के पूर्व नियुक्ति पाने वाले शिक्षक व कर्मचारी अवकाश नकदीकरण के हकदार - इलाहाबाद हाईकोर्ट 

इलाहाबाद । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक निर्णय में कहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के गठन के पूर्व नियुक्ति पाने वाले शिक्षक व कर्मचारी अवकाश नकदीकरण के हकदार हैं क्योंकि बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972 की धारा नौ इस संबंध में ऐसा कोई प्रावधान नहीं करती जिससे स्थानीय निकायों से स्थानांतरित कर्मचारियों के अवकाश नकदीकरण पर किसी प्रकार का प्रतिबंध लगता हो।

यह निर्णय मुख्य न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड एवं न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने बेसिक शिक्षा परिषद की विशेष अपील को खारिज करते हुए दिया है। मामले के तथ्यों के अनुसार हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मिर्जापुर निवासी धरणीधर दुबे की याचिका पर सुनवाई के बाद याची को अवकाश नकदीकरण देने का आदेश दिया था। बेसिक शिक्षा परिषद ने एकल पीठ के इस आदेश की वैधानिकता को विशेष अपील के माध्यम से चुनौती दी थी। मामले के तथ्यों के अनुसार धरणीधर दुबे ने 13 जुलाई 1965 को मिर्जापुर शहरी क्षेत्र में नियुक्ति पाई। बाद में बेसिक शिक्षा परिषद का गठन हुआ तो उन्हें परिषद में स्थानांतरित कर दिया गया। अवकाश प्राप्त करने के बाद धरणीधर दुबे को अवकाश नकदीकरण देने से इनकार कर दिया गया। कहा गया कि पूर्व में नियोजित कर्मचारियों की सेवा शर्तों में अवकाश नकदीकरण का प्रावधान नहीं है। इसपर धरणीधर ने याचिका दाखिल की तो कोर्ट ने याची को अवकाश नकदीकरण दिए जाने का आदेश दिया था।

शिक्षकों को अवकाश नकदीकरण का हक 

विसं, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के गठन के पूर्व नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को भी अवकाश नकदीकरण का हकदार करार दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अधिनियम की धारा नौ में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है जिससे परिषद में स्थानांतरित कर्मचारियों को अवकाश नकदीकरण का लाभ नहीं मिलेगा।

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीवाई चन्द्रचूड तथा न्यायमूर्ति यशवन्त वर्मा की खंडपीठ ने बेसिक शिक्षा परिषद की विशेष अपील को खारिज करते हुए दिया है। मीरजापुर निवासी धरणीधर दूबे की याचिका पर एकलपीठ ने अवकाश नकदीकरण का लाभ देने का आदेश दिया था जिसे परिषद ने चुनौती दी थी। धरणीधर दूबे की नियुक्ति 13 जुलाई 1965 में मीरजापुर शहरी क्षेत्र में हुई थी। बाद में परिषद में स्थानान्तरित हो गए। सेवानिवृत्ति के बाद अवकाश नकदीकरण का लाभ देने से इनकार कर दिया गया। कहा गया कि परिषद गठन से पूर्व अवकाश नकदीकरण का प्रावधान नहीं था। इसे याचिका में चुनौती दी गयी। कोर्ट ने परिषद के आदेश को सही नहीं माना था।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के गठन के पूर्व नियुक्ति पाने वाले शिक्षक व कर्मचारी अवकाश नकदीकरण के हकदार - इलाहाबाद हाईकोर्ट
    👉  http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_83.html

    ReplyDelete