चित्रकूट में स्कूल बंद कर शिक्षकों ने मांगी सुरक्षा : पांचों एबीएसए ने कुल 221 स्कूल बंद होने की पुष्टि की। बीएसए वीके सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी
चित्रकूट। मानिकपुर ब्लाक के निही चरैया प्राथमिक विद्यालय से दो शिक्षकों के अपहरण के बाद सुरक्षा की मांग पूरी न होने पर सोमवार को शिक्षक संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। शिक्षकों ने विद्यालयों में सामूहिक अवकाश कर बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्राथमिक शिक्षक संघ के दोनों गुटों के जिलाध्यक्षों ने दावा किया कि प्रदर्शन में सभी शिक्षक शामिल हुए और अधिकांश स्कूल बंद रहे। पांचों एबीएसए ने कुल 221 स्कूल बंद होने की पुष्टि की। बीएसए वीके सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
पांच अगस्त को दो शिक्षकों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था। दस्यु गिरोह ने मारपीट कर मोबाइल, नकदी लूटने के बाद छोड़ दिया था।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments