परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8 तक के करीब पौने दो करोड़ बच्चों को 20 जुलाई से दो सेट मुफ्त यूनिफार्म बांटने का काम शुरू हो जाएगा : 30 अगस्त तक सभी बच्चों को इसका करना है वितरण |
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8 तक के करीब पौने दो करोड़ बच्चों को 20 जुलाई से दो सेट मुफ्त यूनिफार्म बांटने का काम शुरू हो जाएगा। 30 अगस्त तक सभी बच्चों को इसका वितरण हो जाएगा। विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से यूनिफार्म बंटवाई जाएगी और प्रत्येक जिले में जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मंगलवार को शासनादेश जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
~शासनादेश देखने के लिए यहां क्लिक करें |
बच्चों को मुफ्त यूनिफार्म देने के लिए जिलों को बजट का 75 फीसदी तत्काल जारी कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी बजट मिलते ही तीन दिन के अंदर विद्यालयवार प्रबंध समिति के खाते में राशि जारी कर देंगे और दो दिन के अंदर इसका प्रमाण पत्र मुख्यालय को भेज देंगे। यूनिफार्म बांटने की जानकारी जुलाई से सितंबर तक माह में कम से कम एक बार जरूर दी जाएगी। विद्यालय प्रबंध समिति यूनिफार्म वितरण के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगी। यह समिति यूनिफार्म खरीदने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाएगी।
प्रधानाध्यापक इसके सदस्य सचिव होंगे। 20,000 रुपये तक यूनिफार्म लेने के लिए कोटेशन प्राप्त किए जाएंगे और एक लाख या उससे अधिक की खरीद पर टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
विद्यालय प्रबंध समिति यूनिफार्म सिलवा कर बच्चों को देगी। इसके लिए सहायता समूह, महिला समूह या स्थानीय दर्जी की सहायता ली जाएगी। आपूर्तिकर्ता को पहले 75 फीसदी भुगतान किया जाएगा और बच्चों की नाप का यूनिफार्म मिलने पर शेष 25 फीसदी दिया जाएगा। भुगतान चेक से होगा। इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) से यूनिफार्म वितरण तिथि की सूचना दी जाएगी |
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण/हिन्दुस्तान/राष्ट्रीयसहारा/डीएनए
0 Comments